पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत पांती खुर्द गांव में सोमवार की दोपहर अशोक यादव पुत्र बसंत यादव के पशुशाला में आग लगने से वहां बंधी दो भैंस लगभग 40 प्रतिशत जल गई और एक भैंस का बच्चा जल कर मर गया।
अशोक यादव की एक भैंस चार दिन पहले बच्चा दी हुई थी उसी के साथ एक और भैंस भी बंधी थी। एक साइड गांठ भूसा रखकर भैंस को खिलाने के लिए आग पर कुछ पकाया गया था। अज्ञात परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
इसकी सूचना लेखपाल और तहसील प्रशासन को दिया गया। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने पशु चिकित्सकों के माध्यम से भैंस के बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया और दोनों जली हुई भैंसों का इलाज कराया गया। लेखपाल दीपक सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा मौके की जांच पड़ताल की गई है। रिपोर्ट अधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी। पशुपालक काफी गरीब है। दूध बेचकर परिवार का भरण पोषण करता है। अब देखना है कि तहसील प्रशासन से क्या मदद मिलती है।
रिपोर्ट-बबलू राय