मोहम्मदपुर/गोसाईं की बाजार आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सुरजनपुर बाजार में देसी शराब के ठेके पर सोमवार की सुबह शराब पीने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। बेटे से हो रहे विवाद व हाथापाई देख ठेका के सामने रहने वाले केशव बनवासी पुत्र सुंदर बनवासी ने लाठी डंडे से विपक्षी को मारपीट कर नाले में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
सुरजनपुर बाजार देसी शराब के ठेके पर सुरजनपुर गांव निवासी शिव कुमार 32 वर्ष पुत्र श्यामलाल व ठीके के सामने रहने वाले मेवालाल बनवासी पुत्र केशव बनवासी से शराब पीने में विवाद हो गया। बेटे से मारपीट होते देख केशव बनवासी पुत्र सुनर बनवासी लाठी डंडा लेकर आया और बाप बेटे ने मिलकर शिवकुमार पुत्र श्यामलाल को बुरी तरह मारा-पीटा जिससे उसके प्राण पखेरू उड़ गए। मृत हालत में देख नाले में फेक कर फरार हो गए। मृतक एक पुत्री का पिता है। पत्नी और माता का रो-रो बुरा हाल है। मृतक के पिता ने केशव बनवासी मेवालाल बनवासी को आरोपित किया है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह पुलिस के साथ मौके पहुंच गये। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्ट-एसपी यादव/मिर्जा तारिक बेग