नन्ही कलाइयों में बंधी प्रेम की डोर

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तिवारीपुर सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में राखी सेलिब्रेशन के अंतर्गत राखी बनाओ एवं कलश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
राखी सेलिब्रेशन की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात कक्षा प्रथम की छात्र-छात्राओं ने भाइयों के नन्ही कलाइयों पर राखी बांध कर भाइयों से रक्षा करने का वचन लिया।
राखी बनाओ प्रतियोगिता का शीर्षक ‘प्रेम की डोरी’ रखा गया। इसमें कक्षा तीसरी से आठवीं तक के छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। कलश सज्जा प्रतियोगिता का शीर्षक ‘भारतीय त्योहार’ रखा गया था जिसमें कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी अपने-अपने प्रतियोगिता में रचनात्मकता का प्रयोग करते हुए अपनी कलाकृतियों में रचनात्मक शैली की झलक और उनके प्रभावों को दर्शाया। प्रतियोगिता विद्यालय के एक्टिविटी इंचार्ज-शरद गुप्ता एवं धीरेंद्र मोहन के मार्गदर्शन में किया गया।
प्रबंधक डीपी मौर्य ने कहा कि चरित्र, स्वास्थ्य और संस्कार इन तीनों को साथ लेकर चलना ही महान व्यक्ति की पहचान है। प्रेम की डोरी न केवल एक डोरी है बल्कि प्रेम, त्याग और रक्षा की एक मिसाल है। रक्षाबंधन की सभी लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में रचनात्मक विकास को बढ़ावा मिलता है तथा भारतीय संस्कृति एवं त्योहारों की जानकारी मिलती है। उप-प्रधानाचार्य एसएन यादव ने बताया कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम और रक्षा का प्रतीक है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में आपसी स्नेह को मजबूत करना है।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, राम चरण मौर्य, दीपिका सिंह, दिनेश यादव, मीनाक्षी अस्थाना, किशन यादव, राहुल तिवारी, अजय कुमार यादव, आरोही मोदनवाल, आदित्य मिश्रा, प्रेमा यादव आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *