बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर- जिलाधिकारी

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा संयुक्त रूप से तहसील सगड़ी के अन्तर्गत बाढ़ से सबसे पहले प्रभावित होने वाले ग्राम चक्की हाजीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चक्की हाजीपुर के ग्राम वासियों से वार्ता कर बाढ़ से बचाव के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में लगा हुआ है। ग्राम वासियों ने प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त किया। ग्राम वासियों द्वारा जिलाधिकारी को झुके हुए विद्युत पोलों और लटकते हुए तारों एवं प्रापर विद्युत की आपूर्ति आदि समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल मौके पर उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारी को झुके हुए पोल एवं लटकते हुए तारों को ठीक कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से पीएम सूर्य घर योजना के बारे में जानकारी है या नहीं, के बारे में पूछा। ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि इस योजना के बारे में जानकारी नही है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए योजना से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिकारियों को बाढ़ से अलर्ट रहने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मेन रोड से कनेक्ट होने वाली कच्ची रोड की हाइट बढ़ाने का आश्वासन ग्राम वासियों को दिया। इसके पश्चात प्रा0वि0 चक्की हाजीपुर के कक्षों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से मिड डे मील के सम्बन्ध में जानकारी लिया। जिसपर बच्चों ने बताया कि आज दाल और चावल मिला है। जिलाधिकारी ने रसोई घर का निरीक्षण कर दाल और दावल की गुणवत्ता को देखा, जिसमें दाल और चावल अच्छी गुणवत्ता के पाये गये।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बाढ़ क्षेत्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, साफ-सफाई, स्वच्छता पर ध्यान दें। उन्होने कहा कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामों में एण्टी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग एवं अन्य कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, गांव में दवा का वितरण व पशुओं का टीकाकरण तथा प्रभावित लोगों को सकुशल बाहर निकालने को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने एसीएमओ को निर्देश दिया कि समस्त सीएचसी/पीएचसी, स्वास्थ्य उपकेन्द्र एवं चिकित्सा शिविर में सभी आवश्यक दवाओं के साथ एण्टी वेनम एवं रेबिज के टीके उपलब्ध हो।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी गम्भीर सिंह, उप जिलाधिकारी सगड़ी, सीओ सगड़ी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, एक्सीयन सिंचाई, एसीएमओ डॉ. अजीज, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज, खण्ड विकास अधिकारी हरैया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *