फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर विद्युत सबडिवीजन के अंतर्गत कार्यरत लाइन मैनो की सुरक्षा के लिए गुरुवार को सुरक्षा किट का वितरण किया गया। जिससे लाइन मैनो में खुशी की लहर व्याप्त है।
प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार सेफ्टी उपकरणों का वितरण अधिशासी अभियंता के के वर्मा द्वारा किया गया। समस्त विद्युत उपकरणों एवं विद्युत उपकेन्द्र में परिचालन में सुरक्षा उपकरण जैसे सेफ्टी हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, सेफ्टी ग्लव्स, लो वोल्टेज टेस्टर,अर्थ चौन टूल किट, रिफ्लेक्टिंग जैकेट आदि उपकरणों का वितरण किया गया। मौके पर उपखंड अधिकारी मार्टिनगंज एवं अवर अभियन्ता मनीष कुमार, देवेंद्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश, मोहम्मद आसिफ, नन्हेंलाल, रमेश, दिपेश, राजेंद्र एवं विधायक प्रतिनिधि विजय बहादुर लोग मौजूद उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय