फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एक बार पुनः उत्सर्ग एक्सप्रेस के खुरासन रोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव की सूचना से क्षेत्र वासियो में हर्ष ब्याप्त है। उत्सर्ग एक्सप्रेस का पूर्व में अप और डाउन का ठहराव खुरासन रोड रेलवे स्टेशन पर होता था। कोरोना काल के दौरान उत्सर्ग एक्सप्रेस के ठहराव पर रेलवे द्वारा रोक लगा दी गयी थी जिसके लिए विगत कई वर्षाे से सामाजसेवी गोविन्द यादव नगर वासियांे एवं क्षेत्र वासियांे के साथ रेलवे के उच्चअधिकारियों राजनेताओ के यहां लिखित गुहार लगाते आ रहे थे। अंततः सफलता मिली और रेलवे बोर्ड से खोरासन-रोड रेलवे स्टेशन पर उत्सर्ग एक्सप्रेस के ठहराव की मांग पूरी हुई। अब ,15084 फर्रुखाबाद छपरा एक्सप्रेस जिसे उत्सर्ग एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है।
फूलपुर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद यादव सहित अन्य बहुत से उपस्थित क्षेत्र वासियांे ने कहा कि अब ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के खुरासन रोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड व रेलवे के उच्च अधिकारियों से पत्र व अन्य माध्यमों से सम्पर्क किया जाएगा। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के खुरासन रोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव से नगर क्षेत्र वासियों को यात्रा करने में काफी राहत मिलेगी। गोविंद यादव ने बताया कि अब सरायमीर में 19166 व 19165 दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस अप डाउन एक्सप्रेस का ठहराव होगा। गोरखपुर रेल मंडल व रेलवे बोर्ड द्वारा उक्त ट्रेनों के ठहराव के संबंध में समाजसेवी गोविंद यादव ने कहा कि कई वर्ष से चल रहा प्रयास अंततः सफल हुआ। इसके लिए भारत सरकार रेल मंत्री संबंधित अधिकारियों और हमारे सहयोगियों का आभार प्रकट करता हूं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय