सौकड़ों लोगों ने ग्रहण की सुभासपा की सदस्यता

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया की राजनीति में सोमवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला जब कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रमेश चंद्र दूबे ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की सदस्यता ग्रहण की। यह आयोजन नगर के एक मैरिज हाल में आयोजित भव्य सदस्यता कार्यक्रम के तहत हुआ, जिसमें कैबिनेट मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मंत्री राजभर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रमेश चंद्र दूबे को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उन्हें पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराया। रमेश दूबे ने इस अवसर पर कहा,“मुझे पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा।“उन्होंने बताया कि वह देवदूत वानर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अब तक 35 करोड़ रुपये आमजन की स्वास्थ्य सेवाओं में सहायता स्वरूप खर्च कर चुके हैं और आगे भी सामाजिक कार्यों को जारी रखेंगे। कार्यक्रम के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने अपने संबोधन में कहा,“मैं आज़मगढ़ में सपा की गुंडई खत्म करने आया हूं। आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी के गढ़ को गड्ढा बना दूंगा। हमारी सरकार गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, और हम जन-जन तक उसका लाभ पहुंचाने को कृतसंकल्पित हैं।“ सरकार के पास धन की कमी नहीं है बस मुझे कोई आकर अपनी समस्या को बताएं उसकी हर संभव मदद की जाएगी चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो। उन्होंने कहा कि रमेश दुबे जैसे होनहार व्यक्ति का मिलन पार्टी को मजबूती देगा और साथ मिलकर काम करने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र प्रताप सिंह ’पिंटू’ ने भी सुभासपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि वह मंत्री ओमप्रकाश राजभर के विचारों से प्रभावित हैं और आने वाले समय में पूरी निष्ठा से समाजसेवा करेंगे। समाजसेवी सूर्य प्रकाश दूबे ने कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों का भव्य स्वागत किया और अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सुभासपा का दामन थामा। इस मौके पर अजय अकेला, गणेश दत्त दूबे, अशोक चौबे, सर्वेश मिश्रा, पंकज चौबे, सौरभ द्विवेदी, दिनेश त्रिपाठी आदि ने भी सुभासपा की सदस्यता ग्रहण की।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *