साथी की पिटाई से पत्रकारों में आक्रोश

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर कोतवाली क्षेत्र के देवखर गांव निवासी मीडिया कर्मी को सरायमीर कोतवाली की पुलिस ने बर्बरता पूर्वक मारपीट कर घायल कर दिया था। शनिवार को भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में खरेवां मोड़ पर पत्रकार आमिर इस्लाही के आवास पर बैठक हुई। बैठक में पत्रकारों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया।
वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण मामला सरायमीर कोतवाली के सिपाहियों ने किया है। जबतक दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज नहीं होता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा। सभी पत्रकारों ने सरायमीर कोतवाली पर तैनात सिपाहियों को बर्खास्त कर, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किया। संगठन के सभी पत्रकारों ने सीओ फूलपुर से मिलकर पीड़ित का सरकारी मेडिकल कराकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया। सीओ फूलपुर ने पीड़ित का बयान करवाया और उसके बाद उसका मेडिकल जांच कराया। उन्होंने मामले कि जांचकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर राकेश पाठक, ज्ञान चंद पाठक, शाह आलम फराही, अबुजर आज़मी, मोहम्मद शादिक, मोहम्मद आमिर, राजेश पाठक, धीरज तिवारी, राकेश चतुर्वेदी, अखिलेश पाठक, अरशद जमाल, सिद्धेश्वर पाण्डेय, अखिलेश विश्वकर्मा, अशफाक अहमद, विनोद शर्मा चन्दन गुप्ता आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *