निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र निवासी पत्रकार गणेश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपकर तीन कांस्टेबल पर मारपीट कर घायल करने का अरोप लगाया।
पुलिस अधीक्षक को सौपे पत्रक के माध्यम से गणेश मिश्रा ने बताया कि उसने एक ओला गाड़ी खरीदी थी। जो सालों से खराब होने के कारण सरायमीर एजेंसी पर खड़ी थी। गुरुवार को दोपहर एजेंसी के लोगों ने उसे बुलाया और तीनों सिपाहियों को बुलाकर एजेंसी में मारपीट कर घायल कर दिया और थाना में ले जाकर कमरे में बंदकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया है। पीड़ित ने एसपी को पत्रक सौंपकर जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
इनसेट-
भारतीय पत्रकार संघ ने की घटना की निंदा
निजामाबाद आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के बड़ागांव में भारतीय पत्रकार संघ जिला इकाई की बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित किया गया है। बैठक में सरायमीर थाना कि पुलिस द्वारा एक कैमरामैन पत्रकार गणेश मिश्रा को सरायमीर थाना पर तैनात सिपाही आशु सिद्दीकी, श्रेष्ठ यादव और सुमित यादव द्वारा कमरा में बंदकर मारपीटा गया। भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने कड़ी निंदा करते हुए दोषी तीनों सिपाहियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने कि मांग किया है। और कहा है कि अगर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो भारतीय पत्रकार संघ जनपद इकाई उच्च अधिकारियों को घटना का ज्ञापन देकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर वीरेन्द्र नाथ मिश्र, राकेश पाठक ज्ञानचंद पाठक, डॉक्टर शहनवाज खान, मोहम्मद शादिक, शाह आलम फराही, अबुजर आज़मी, सर्वेश तिवारी, जयहिंद यादव, धीरज तिवारी, राजेश पाठक, अखिलेश विश्वकर्मा, सिद्धेश्वर पाण्डेय, आदि पत्रकार उपस्थित थे।
इनसेट-
चौथे स्तंभ को कुचला जा रहा हैः अनिल यादव
निजामाबाद आज़मगढ़। सरायमीर थाने में एक फोटोजर्नलिस्ट के साथ हुई बर्बरता को लेकर कांग्रेस नेता एवं निजामाबाद के पूर्व प्रत्याशी अनिल यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल एक पत्रकार पर हमला है, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर एक सीधा और सुनियोजित प्रहार है। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रदेश में कानून-व्यवस्था की भयावह स्थिति को उजागर करती है। अनिल यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। यह सिर्फ पत्रकार गणेश मिश्रा की नहीं, बल्कि हर सच बोलने वाले नागरिक की लड़ाई है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र