आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालयों में छात्रों की संख्या, कर्मचारियों की उपस्थित, तथा पठन-पाठन की व्यवस्था को सुचार रूप से संचालित करने के दृष्टिकोण से शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने श्रीराम राष्ट्रीय इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया जिसमें समस्त कर्मचारियों सहित समुचित छात्रों की उपस्थिति पर उन्होंने संतोष प्रकट किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने प्रधानाचार्य से कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर मांगा और एक-एक कर्मचारी की उपस्थिति की जांच किया जिसमें समस्त कर्मचारी मौके पर मौजूद मिले। इसके अलावा उन्होंने दो शिक्षकों की सर्विस बुक मांग कर उसका भी निरीक्षण किया जो पूरी तरह कंप्लीट मिली। उन्होंने प्रधानाचार्य से एमडीएम रजिस्टर मंगवाकर उसकी जांच किया जिसमें छात्र संख्या की उपस्थिति के अनुसार ही एमडीएम रजिस्टर पर संख्या दर्जपाया गया था। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पठन-पाठन सुचार रूप से होना चाहिए और प्रत्येक शिक्षक को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनीष मौर्य, संदीप, कमलेश राय, दीपक यादव, अशोक यादव, वशिष्ठ यादव, अमित कौशल, प्रदीप गुप्ता, रूपेश प्रताप सिंह, विनय सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल