मोबाइल झपटमारी का आरोपी बाल अपचारी गिरफ्तार

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तरवां थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल झपटमारी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने उसके पास से झपटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
30 जुलाई को विशाल गौतम पुत्र संजय राम निवासी ग्राम दशरथपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर ने तरवां थाने में तहरीर दी थी कि वह पौहारी बाबा के दर्शन के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम कर्ता के गेट के पास तीन अज्ञात युवकों ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर उनका वन प्लस मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए। मामले में तरवां थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 31 जुलाई की रात करीब पौने दस बजे रोशनपुर मुरारपुर पुलिया के पास से घटना में शामिल एक बाल अपचारी को दबोच लिया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। उसके पास से छीना गया वन प्लस मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *