विभिन्न पदों के लिए तीन हजार बच्चों ने किया मतदान

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल आजमगढ़ में गुरुवार को विद्यार्थी परिषद के मुख्य पद (हेड बॉय और हेड गर्ल) के साथ हेड ऑफ स्कूल, स्कूल प्रीफेक्ट्स, प्रीफेक्ट्स, कल्चरल कैप्टन बॉय एंड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय एंड गर्ल, हाउस कैप्टन, वालंटियर आदि के 42 पदों हेतु लगभग 3000 बच्चों ने मतदान किया।
लोकतंत्र के महत्व व उसके प्रति भागीदारी की जानकारी देने के उद्देश्य से विद्यालय में मतदान महापर्व का यह आयोजन प्रत्येक वर्ष करवाया जाता है जिसमें विद्यालय के सभी हाउस मास्टर व अध्यापकों द्वारा कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का नामांकन अमुक पद की उम्मीदवारी हेतु कराया जाता है। इस मतदान की प्रक्रिया में कक्षा दो से लेकर 12वीं तक के छात्रों की भागीदारी रहती है। इस वर्ष छात्र-परिषद के हेड बॉय एवं हेड गर्ल पद के लिए चारों हाउसों ने उम्मीदवारी दी।
मतदान प्रक्रिया आधुनिक तकनीक (ई-वोटिंग) के माध्यम से संपन्न हुई जिसमें विद्यालय के संगणक संकाय के सभी शिक्षकों का योगदान काफी सराहनी रहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की भूमिका का निर्वहन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह मतदान प्रक्रिया बच्चों को भविष्य में अपना प्रतिनिधि चुनने की योग्यता में विस्तार हेतु सहायक सिद्ध होगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *