फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत ओरिल में विभागीय उदासीनता के चलते गंदगी के अंबार सहित गांव की नालियां बजबजा रही हैं। गांव में मात्र एक सफाईकर्मी की नियुक्ति की गई है जिसे लेकर ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा इसके लिए मुख्यमंत्री से ट्वीट कर शिकायत भी की गई है।
अहरौला ब्लाक के ओरिल ग्राम पंचायत की कुल आबादी लगभग 15 हजार है। गांव में कुल 28 पुरवा तथा लगभग 8000 मतदाता हैं। गांव में परिषदीय विद्यालय सहित कुल 10 छोटे-बड़े मंदिर बने हैं। ओरिल ग्राम पंचायत के राजस्व गांव दबदबा में साफ सफाई के लिए सफाईकर्मी की नियुक्ति की गई है। एक सफाईकर्मी के जिम्मे गांव के 28 पुरवा की जिम्मेदारी है। ग्रामीणों के अनुसार सफाईकर्मी की नियुक्ति एक पुरवा दबदबा के लिए की गई है। शेष 27 पुरवा बिना सफाईकर्मी के हैं। जिसके कारण पूरे गांव में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जलनिकासी के लिए बनी नालियां जाम हो चुकी हैं। जिसके चलते लोगों के घरों और बारिश का पानी गांव के रास्तों पर बह रहा है।
गांव के सूरज कुमार अग्रहरि, विनोद गुप्ता, अर्पित मौर्य, शनि गुप्ता, बसंत लाल अग्रहरि आदि का कहना है कि गांव में कम से कम 6 सफाईकर्मी की नियुक्ति होनी चाहिए। गांव लगभग 8 से 10 किमी रेंज में फैला हुआ है। नालियां जाम होने से गंदगी का अम्बार लगा हुआ है।
इस संबंध में एडीओ पंचायत अरविंद शर्मा का कहना है कि प्रपोजल डीपीआरओ के यहां भेजा गया है। गांव में जल्द ही और सफाईकर्मी की नियुक्ति की जाएगी। प्रधान राम अवतार यादव का कहना है कि सफाई कर्मी न होने से साफ सफाई में दिक्कत हो रही है, इसके लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय