अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बांसगांव में पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से जूझ रहे एक युवक ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक की आत्महत्या की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान राहुल अग्रहरि 22 वर्ष पुत्र विजय अग्रहरि के रूप में हुई है।
राहुल प्रतिदिन की तरह मंगलवार रात को भोजन करने के बाद बगल के ही अवनीश मिश्रा पुत्र अशोक कुमार मिश्रा के घर सोने गया था। सुबह करीब 7 बजे जब उसके पिता विजय अग्रहरि ने कई बार फोन किया लेकिन जवाब नहीं मिला, तो वे चिंतित हो उठे। करीब 8 बजे वह चारदीवारी फांदकर घर में घुसे और खिड़की से झांककर देखा तो राहुल पंखे से चादर के सहारे लटका हुआ था।
सूचना मिलते ही डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच में जुट गई। मृतक राहुल तीन भाई-एक बहन में सबसे बड़ा था और पान की गुमटी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। ग्रामीणों के अनुसार, वह कुछ दिनों से पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से पीड़ित था। परिवार में किसी को भी इस दुखद कदम की कल्पना नहीं थी। मां प्रमिला का रो-रो कर बुरा हाल है।
इनसेट—
भाजपा नेता ने दिया आर्थिक मदद का भरोसा
अतरौलिया (आजमगढ़)। क्षेत्र के बांसगांव में पारिवारिक कलह के चलते राहुल अग्रहरि पुत्र विजय अग्रहरि ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं श्रम प्रकोष्ठ के पदाधिकारी रमाकांत मिश्र पीड़ित परिवार से मिलने बांसगांव पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी तथा दुख की इस घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। रमाकांत मिश्र ने कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और हम सब राहुल के असमय निधन से मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि इस परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी। रमाकांत मिश्र ने मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान की और इसके साथ ही जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर भी परिजनों का ढांढस बंधाया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद