शरारती तत्वों ने दुकान में लगायी आग, हजारों का सामान राख

शेयर करे

गोसाई की बाजार/लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली के लालगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बैरीडीह मोड़ पर रविवार की रात करीब 10 बजे शरारती तत्वों ने चाय पान की दुकान में आग लगा दी जिससे दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया एवं आग ने धीरे धीरे दुकान में रखे सिलेण्डर में पकड़ लिया जिससे सिलेंडर में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से दुकान के परखच्चे उड़ गए सिलेंडर के अवशेष का पता नहीं लगा।
दुकानदार नईम अंसारी पुत्र एखलाख निवासी बैरीडीह देवगांव अपने गांव के ही मोड़ लालगंज लहुआ मार्ग पर चाय पान की गुमटी रख अपने परिवार की जीविका चलाता है। नईम रात करीब 8 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। अज्ञात लोगों ने उसकी दुकान में आग लगा दिया जिससे दुकान सहित लगभग 60 हजार का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दुकानदार को दी। जब तक नईम दुकान पहुंचता आग ने भयानक रूप ले लिया था। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया किंतु तब तक सारा सामान जल चुका था। सिलेंडर फटने से ग्रामीणों में दहशत हो गई। इस मामले में चौकी प्रभारी लालगंज सुभाष तिवारी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। पीड़ित की तरफ से अभी तहरीर नहीं पड़ी है, तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद/मो तारिक बेग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *