फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय सीएचसी परिसर से सोमवार को जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए सारथी वाहन निकाला गया। यह वाहन गांव-गांव जाकर लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेगा। सीएचसी अधीक्षक शशिकांत ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
तीन दिवसीय सारथी वाहन लोगों को परिवार नियोजन अपनाने के लिए गांव-गांव जाकर जागरूक करेगा। सीएचसी अधीक्षक डा.शशिकांत ने बताया कि सारथी वाहन लोगो को परिवार नियोजन की सुविधाओं और संसाधनों को लेकर जागरूक करेगा। ब्लॉक स्तर पर तीन ई-रिक्शा प्रचार वाहन के रूप में कार्य करेंगे। सारथी वाहन गांव-गांव और विभिन्न क्षेत्रों में जाकर तीन दिन तक माइक, पंपलेट और अन्य प्रचार सामग्री से जनसंख्या नियंत्रण का संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे।
इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मुन्नी लाल अग्रहरि, डा.आरबी वर्मा, डा.दिलीप कुमार राय, विनीत राय, रविशंकर, उमेश कुमार, मोहम्मद शहीद, बाबर मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय