पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत नगर पालिका के वार्ड संख्या 9 के गद्दोपुर गांव में रविवार की देर शाम नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी डंडे से मारपीट हो गई। गंभीर रूप से घायलों में मिथिलेश कुमार 35 वर्ष, आशीष कुमार 27 वर्ष, प्रदीप कुमार 38 वर्ष तथा शिवचंद्र राम 55 वर्ष है। ग्रामीणों द्वारा घायलों को सीएचसी बिलरियागंज ले जाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया जहां इलाज चल रहा है।
घायलों की तरफ से अखिलेश कुमार पुत्र स्व.बृजमोहन ने राजू, तीर्थराज, निखिल, सीमा, अभिषेक, अनूप, सनी, सचिन, अमृता, अंकिता, आशीष, सुनीता, रजवंती, राधेश्याम और राधिका समेत कुल 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी अपने विपक्षी के ऊपर मारपीट करने की तहरीर दिया है। थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील दुबे ने बताया कि दोनों पक्षों को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है। तहरीर लेकर जांच पड़ताल करते हुए जो भी उचित होगा कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-बबलू राय