फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड रानी की सराय अंतर्गत सुराई गांव में पिछले तीन वर्षों से सफाईकर्मी की नियुक्ति न होने के कारण गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव की गलियों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर जगह-जगह कूड़े करकट के ढेर लगे हुए हैं। बरसात के मौसम में नालियां जाम पड़ी हैं।
स्थानीय निवासी अशहद, नुरुलैन अहमद, मोहम्मद कैफ, कुलदीप, नागेंद्र, डॉ. सलमान और डॉ. कामरान आदि लोगों ने गांव में जल्द से जल्द सफाईकर्मी की नियुक्ति की मांग की है। उनका कहना है कि गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है और ग्रामीणों की सेहत पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकी है।
इस संबंध में गांव के सेक्रेटरी दशरथ प्रसाद ने बताया कि सफाईकर्मी की नियुक्ति के लिए एडीओ पंचायत और वीडीओ पंचायत को लिखित रूप से पत्र भेजा गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सफाईकर्मी की तैनाती की जाएगी और गांव की सफाई करवाई जाएगी।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव