रानी की सराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटिला नेशनल हाईवे के पास मनबढ़ो ने अनुबंधित रोडवेज बस को रूकवा कर चालक को मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद चालक बस को लेकर रानी की सराय थाने पर खड़ा कर दिया। चालक ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी है। घायल चालक का उपचार स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया।
शनिवार को दिन मे आजमगढ़ से रोडवेज की अनुबंधित बस यात्री लेकर वाराणसी जा रही थी। बस शंकरपुर चेक पोस्ट के आगे कोटिला नेशनल हाईवे के पास पहुची की पहले से दर्जन भर की संख्या में मौजूद अज्ञात हमलावरों ने गाड़ी रुकवा दी। चालक जब तक कुछ समझ पाता हमलावरों ने हाकी डंडे से चालक को मार पीट कर घायल कर दिया। हमलावरों का विरोध परिचालक और यात्री भी नही कर सके और चिल्लाने लगे। इस दौरान बस में करीब दो दर्जन से अधिक यात्री वाराणसी जा रहे थे। बस में अफरा तफरी मच गई। हमलावर जब फरार हो गये तो चालक बस लेकर थाने पहुचा और सूचना पुलिस को दी। चालक को चोटिल होने से स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया। वाराणसी निवासी चालक धनपति प्रजापति ने तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस जाच में जुट गयी है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व ओवरटेक के चक्कर में एक ऑटो चालक से तू तू मैं मैं हुआ था।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा