संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड मिर्जापुर अंतर्गत वजीरमलपुर गांव में 25 केबीए का लगा ट्रांसफार्मर लगभग एक महीने से जल गया है। विभाग पूरी तरह से मौन साधा हुआ है। ग्रामीणों का सब्र बुधवार को टूट गया। विद्युत उपकेंद्र दत्तात्रेय पर विरोध प्रदर्शन किया और उच्च अधिकारियों के नाम से प्रार्थना पत्र देकर ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग किया।
ग्राम प्रधान फरीद अहमद ने अपने पैड पर लिखकर दिया है कि 25 केबीए का ट्रांसफार्मर गांव के ज्यादा आबादी के कारण बार-बार जल जाता है। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग किया है। ग्राम प्रधान फरीद अहमद ने बताया कि बार-बार अधिकारियों से संपर्क करने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया जिससे ग्रामीण बिलबिला गए हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत पानी की है। मोबाइल चार्ज करने के लिए लोग अपने घरों से लगभग 3 किमी दूर जाते हैं। तब उनकी मोबाइल चार्ज होती है। गांव के राहुल यादव ने बताया कि गांव में चार लोग हार्ट के मरीज हैं जिनके लिए लोग अलग से जनरेटर लगाए हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिन के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो हम सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की होगी।
रिपोर्ट-राहुल यादव