रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ऑटो रिक्शा चालक समिति की बैठक चेकपोस्ट पर हुई। बैठक में ऑटो रिक्शा चालकों के उत्पीड़न को लेकर चर्चा हुई। आटो चालको ने मांगों को लेकर हुंकार भरी।
प्रदेश अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद में लंबे अर्से से की गई मांग के अनुरूप अभी तक प्रशासन ने कोई स्टैण्ड नहीं दिया। परिवहन विभाग द्वारा 15 साल का टैक्स लेने के बाद केवल 10 साल की परमिट देना अन्याय पूर्ण है। परमिट पर 200 प्रतिमाह विलंब शुल्क समाप्त किया जाए। परिवहन विभाग द्वारा 48 केंद्र बनाए गए मगर चिन्हित नहीं किया गया। समिति ने आजमगढ़ में जाम से निजात पाने के लिए कई व्यवस्था बताई परंतु आज तक उस पर कोई पहल नहीं किया गया। भविष्य में परिवहन विभाग के विरुद्ध एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी जिसकी सारी जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी।
इस मौके पर छोटेलाल, राम अवतार, गोवर्धन राम, नागेंद्र मौर्य, टमाटर, मुकेश पाठक, मुकेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह, अरविंद सिंह, अखिलेश मौर्या, अरविंद यादव आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा