गोसाई की बाजार आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को लालगंज सपा विधायक बेचई सरोज ने समर्थकों के साथ विद्युत वितरण खण्ड तृतीय पहुंचकर बिजली की समस्या को लेकर अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा की सरकार किसानों, व्यापारियों को बिजली देने में नाकाम है। किसानों को मौजूदा समय में बिजली की आपूर्ति न होने से धान की रोपाई बाधित हो रही है। किसानों की नर्सरी खेत में ही जल रही है। किसान जब ट्यूबेल चलाकर खेत में जाता हैं तब तक बिजली गायब हो जाती है। उन्होंने बिजली व्यवस्था को दो दिनों में सही करने की मांग की। उन्होंने कहा लालगंज नगर स्थित चकिया भगवानपुर में ट्रांसफार्मर एवं खंभे पर तार होने के बाद कनेक्शन नहीं जोड़ा गया, इसे जल्द जोड़ा जाय। देवगांव लालगंज, गोसाई की बाजार फीडर से संचालित होने वाली बिजली की लो बोल्टेज की समस्या है। यदि दो दिन में बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो हम आगे जाएंगे। इस मामले में अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने कहा मेहनाजपुर तरवा 33 केवीए पर ओवरलोड होने से बिजली पर दो घंटे रोकना पड़ रहा है।
रिपोर्ट-मो0 तारिक बेग