सीबीआई अधिकारी बन किया इंजीनियर को हाऊस अरेस्ट

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी धनश्याम मिश्र ओएनजीसी में इंजीनियर थे और रिटायर होने पर 2017 में मऊ में घर बनवाकर रहते हैं। 30 मई को फर्जी सीबीआई अधिकारी का फोन काल आया और धनश्याम मिश्र को डरा धमकाकर 16 जून तक हाऊस अरेस्ट कर लिया। कहा कि घटना की जानकारी किसी को दिया तो पूरे परिवार को उड़ा देंगे। पीड़ित के खाते से 37 लाख रुपए साइबर फ्राड कर ले लिया। उसकी धमकियों से तंग आकर पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने परिवार को दिया और उसके बाद मऊ साइबर सेल थाना में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। लेकिन पीड़ित को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली।
थक हार कर मंगलवार को आजमगढ़ डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ने बताया कि डीआईजी आजमगढ़ ने आश्वासन दिया है कि साइबर सेल पुलिस टीम काम कर रही है। ठगों की धमकी से पीड़ित खाना पीना छोड़कर दिन रात ठगों के चक्कर में सोलह दिन तक पड़ा रहा और अंत में जब सब पैसा खत्म हो गया तो वह घटना की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दिया और मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि ठगों ने उनको मानसिक रूप से पागल बना दिया था। जो जो कागजात मांगते वह उनको भेजता गया और वह बीडीओ काल पर कोर्ट जज वकील और मेरे नाम से जजमेंट का बीडीओ दिखाते और कहते कि दस लाख दो पांच लाख दो बीस लाख दो नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को फांसी की सजा सुना दिया जाएगा जिसके कारण पीड़ित डर कर 37 लाख रुपए दे दिया।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *