पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सावन माह में बाबा धाम दर्शन के लिए मित्तूपुर बाजार से सोमवार को कावरियों का जत्था रवाना हुआ। भगवान शिव के प्राचीन मंदिर रामपुर से दर्शन पूजन एवं संकल्प करने के उपरांत बाबा धाम झारखंड के लिए कवारियांे का समूह अपनी अपनी मनोकामना व परिवार की सुख समृद्धि के लिए बाबा के दरबार में अलख जगाने हेतु निकल पड़े हैं।
रिपोर्ट-नरसिंह