आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है, इस बात की जानकारी देते हुए दिनेश कुमार सिंह जनपदीय खेल सचिव ने बताया कि सत्र 2025-26 की खेल प्रतियोगिताएं 25 जुलाई से विधिवत प्रारंभ हो रही है।
उन्होंने बताया कि तहसील स्तरीय प्रतियोगिताओं को संपन्न करने के लिए तहसील स्तरीय नोडल प्रधानाचार्य एवं तहसील प्रभारी, सह प्रभारी की घोषणा की गई है। जिसमें सदर जैदनुरुल्लाह शिब्ली इंटर कालेज आजमगढ़, बूढनपुर डॉ.रणधीर सिंह उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा, सगड़ी सूर्य प्रकाश यादव इंटर कॉलेज हनुमान नगर, लालगंज दिनेश सिंह इंटर गांधी इंटर कॉलेज कूबा, मेहनगर सुभाष चंद्र बीडीआर. इंटर कॉलेज खरगपुर, फूलपुर हरेंद्र प्रताप सिंह जनता इंटर कॉलेज अंबारी, निजामाबाद सच्चिदानंद राय राष्ट्रीय इंटर कालेज तहबरपुर, मार्टिनगंज अभयनाथ गांधी इंटर कॉलेज बरदह को तहसील स्तरीय प्रतियोगिताओं की आयोजन की जिम्मेदारी प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि सभी नोडल प्रधानाचार्य अपने तहसील अंतर्गत आने वाले मा.विद्यालयों तथा खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाकर कार्यक्रम निर्धारित कर प्रतियोगिताएं संपन्न कराएंगे। प्रतियोगिता से 3 दिन पूर्व विजेता खिलाड़ियों की सूची जनपद कीड़ा सचिव को उपलब्ध कराएंगे। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्रा सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्गों में प्रतिभाग करेंगे। सभी प्रतिभागियों को स्पोर्ट फॉर स्कूल कार्यक्रम की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करना होगा। साथ ही पात्रता फॉर्म 6 प्रति में जिसमें आधार कार्ड पिछले कक्षा का अंक पत्र और पेन नंबर अनिवार्य रूप से संलग्न किया जाएगा।
दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष जनपद में वॉलीबॉल की मंडलीय एवं प्रदेशीय प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाना है जिसमें प्रदेश के लगभग 1600 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार