407 उपभोक्ताओं की समस्याओं का हुआ निदान

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के ग्राम गुलवा गौरी बिलरियागंज उपखंड पर विद्युत उपभोक्ता के समस्या समाधान हेतु तीन दिवसीय विद्युत सेवा महा अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान में 1912 नंबर पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण किया गया।
शिकायत निवारण स्थल पर विद्युत सेवा महा अभियान में कुल 407 उपभोक्ताओं जिसमे पहले दिन 148 उपभोक्ता दूसरे दिन 146 उपभोक्ता एवं तीसरे दिन 113 उपभोक्ता अपनी समस्या लेकर मौके पर आए । मौके पर कई त्रुटिपूर्ण बिलों को सही किया गया जबकि कुछ बिलों के संशोधन हेतु सप्ताह भर का समय लिया गया। 21 उपभोक्ताओं के भार वृद्धि तथा विधा परिवर्तन कार्य मौके पर किए गए । 18 कनेक्शन के मीटर परिसर से बाहर करने के आवेदन आए। इस महा अभियान का मार्ग निर्देशन डी0 के0 अग्रवाल अधिशाषी अभियंता तथा राधेश्याम यादव अधिशाषी अभियंता ने किया। अभियान में मुख्य रूप से उपखंड अधिकारी तुषार श्रीवास्तव, संतोष कुमार चौधरी तथा संजीव भास्कर मौजूद रहे। अभियान में बिल सुधार हेतु कार्यकारी सतीश कुमार यादव, विनोद यादव, दीपक साव आलोक चौहान तथा अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *