निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के घूरीपुर गांव निवासी राजन पुत्र बुद्धिराम का शनिवार को दोपहर दो बजे घर पर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया।
मृतक राजन जीविकोपार्जन हेतु हैदराबाद में सहायक ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करता था। उनकी गाड़ी उड़ीसा में एक्सीडेंट हो गई और राजन बुरी तरह घायल हो गया। मुख्य ड्राईवर गाड़ी मालिक के सहयोग से किसी तरह वहां पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और 17 जुलाई को राजन की मृत्यु हो गई जिसकी सूचना ड्राइवर ने घर वालों को आजमगढ़ में दिया और एम्बुलेंस से डेड बाडी ड्राइवर निजामाबाद स्थित घूरीपुर गांव में राजन के घर पहुंचा जहां कोहराम मच गया। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक राज नही घर का एकलौता कमाने वाला था। परिजनों ने दत्तात्रेय घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
बसपा नेता ओंकार शास्त्री ने बताया कि यह घटना मेरे खानदान में घटी है। मृतक जीवकोपार्जन के लिए हैदराबाद में किसी ट्रक पर सहायक चालक था और उड़ीसा में 16 जुलाई को एक्सिडेंट हो गया था और ट्रक मालिक ने किसी अस्पताल में भर्ती कर 17 जुलाई को घटना की जानकारी दिया था कि घायल है। अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिर शाम को सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है लाश को घर भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र