अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्वांचल के ख्यातिलब्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आरबी त्रिपाठी ने शुक्रवार शाम को बूढ़नपुर क्षेत्र में ‘मातृत्व आईवीएफ वूमन हेल्थ केयर सेंटर’ का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह हेल्थ सेंटर महिला स्वास्थ्य एवं निःसंतानता के उपचार हेतु आधुनिक तकनीक से सुसज्जित एक विशेष केंद्र है, जो पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ी चिकित्सा सौगात माना जा रहा है। इस अवसर पर सेंटर की ओर से उपस्थित 4 मरीजों को निशुल्क शुगर जांच किट भी वितरित की गई।
डा. आरबी त्रिपाठी ने कहा कि यह हेल्थ सेंटर पूर्वांचल की महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यहां अत्याधुनिक मशीनें, अनुभवी चिकित्सक और समर्पित स्टाफ की सहायता से उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी, ताकि लोगों को इलाज के लिए मेट्रो सिटीज़ की ओर न जाना पड़े। आईवीएफ से लेकर स्त्री रोग तक की संपूर्ण सेवाएं उपलब्ध है।
सेंटर के निदेशक डा. मनीष त्रिपाठी ने बताया कि यह संस्थान उन दंपतियों के लिए आशा की किरण है, जो वर्षों से संतान सुख की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यहां आईवीएफ, लेप्रोस्कोपी, सोनोग्राफी, हार्माेनल जांच, एवं अन्य विशेष जांचों की सुविधा उपलब्ध है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रजनी तिवारी ने इस पहल को महिलाओं की चिकित्सा जरूरतों की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि निःसंतानता कोई अभिशाप नहीं है। यह चिकित्सा की मदद से हल होने वाली स्थिति है। ‘मातृत्व आईवीएफ सेंटर’ गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को भी उचित इलाज की सुविधा देगा। हमारे पास सभी अत्याधुनिक जांच सुविधाएं मौजूद हैं।
इस अवसर पर डा. अभिमन्यु सिंह, शहंशाह शेख, गौरव सिंह, आक्षी सिंह, टी. त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता, संध्या, अभिषेक पांडेय, पवन पांडेय, विवेक कुमार राय, शुभम पांडेय, राज वीरेंद्र शर्मा (मैनेजर), विकास कुमार सिंह, इरशाद अहमद सहित स्टाफ व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इनसेट–
सेवा समर्पण का प्रतीक बना मातृत्व सेंटर
अतरौलिया (आजमगढ़)। डा. मनीष तिवारी और डा. रजनी तिवारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए घोषणा की कि सेंटर की सेवाएं अब आम जनता के लिए औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल आजमगढ़, बल्कि संपूर्ण पूर्वांचल की महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद