निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के तिग्गीपुर बाईपास रोड के किनारे बने भगत सिंह खेल एकेडमी के प्रांगण में लगे दर्जनों पौधों को गुरुवार की रात तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। साथ ही आधा दर्जन ट्री गार्डों को तोड़कर उसमें लगे पेड़ो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। शुक्रवार को सुबह दस बजे खेल एकेडमी के प्रबंधक राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव अपने एकेडमी पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर लगाए गए दर्जनों पौधों को तोड़कर फेंक दिया गया है। सैकड़ों फूलों के पेड़ों को उखाड़ कर फेंक दिया है। इस खेल एकेडमी में सैकड़ों छात्र छात्राएं आकर खेल शिक्षा ग्रहण करते हैं। यहीं से पढ़कर कई बच्चों ने प्रदेश स्तर पदक जीते हैं जिसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा होती है। राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने थाना पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र