निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के तहबरपुर ब्लाक परिसर में गुरुवार को सुबह दस बजे जब सब कर्मचारी अपने कार्यालय ब्लाक परिसर में पहुंचे तो वहां पर पानी भरा होने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं और बच्चों को आने जाने में हो रही है। कर्मचारियों ने बताया कि अभी हल्की सी बारिश में यह हाल है तो अगर अधिक बारिश हो गई तो ब्लाक परिसर में आना जाना बहुत कठिन काम होगा और कागजात भी भीगने का डर बना रहेगा। गुरुवार को ब्लाक परिसर में मेन गेट से ब्लाक के कार्यालयों के दरवाजा तक पानी पहुंच गया था। लेकिन दिन में पानी नहीं होने के कारण थोड़ी राहत मिली और पानी थोड़ा थोड़ा सूख रहा है। बीडीओ ने बताया कि बहुत पहले की बिल्डिंग बनी हुई है। फर्स नीचा होने के कारण हल्की भी बारिश में ब्लाक परिसर में जलभराव हो जाता है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र