संजरपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव के पास ब्रेकर पर बस अनियत्रिंत होकर खाई में जा फंसी जिससे बस में सवार पांच लोग घायल हो गये। बस खाई में जाने से यात्रियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचकर लोगों को बस से बाहर निकाला।
कोपागंज मऊ से बस मे लगभग पचास लोग सवार होकर बुधवार को मजलिस मे सम्मिलित होने के लिए दीदारगंज थाना क्षेत्र के कुसल गांव जा रहे थे। बस जैसे ही सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती गाँव के समीप पहुंचा की ब्रेकर पर बस अनियंत्रित होकर दाहिनी तरफ खाई में जा फंसी जिससे बस में सवार पाँच लोग घायल हो गए। बस ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सरायमीर थाना प्रभारी यादवेन्द पाण्डेय ने सभी घायलों को सरायमीर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए। जहां पर सभी घायलो का इलाज होकर दूसरी गाड़ी से दीदारगंज थाना क्षेत्र के कुसल गाँव मजलिस में शामिल होने के लिए भेजा गया। घायलों में हैदर अली, फिरोज, मोहम्मद जावेद, फरमान अली, अमलदार अली शामिल हैं।
रिपोर्ट-राहुल यादव