भदुली आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरकार का गड्ढामुक्त सड़क का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। सरकार लाख दावा करे मगर आजमगढ़ वाया भदुली निजामाबाद मार्ग वर्षों से जर्जर पड़ा हुआ है। आयेदिन राहगिर गिर कर चोटिल हो रहे हैं। राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में बरसात के मौसम में तो और भी हालत दयनीय हो गयी है। गड्ढों में पानी जमा होने के कारण पता ही नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढा है। साइकिल सवार व दो पहिया वाहन चालक इन गड्ढों में फंसकर पलट जाते हैं जिससे उन्हें चोट भी लग जाती है। इस संबंध में निजामाबाद की सभासद व समाजसेवी अरूण कुमार ने कई बार जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। न तो सड़क की मरम्मत की गयी और न ही गड्ढों को भरा गया। क्षेत्रीय लोगों ने पुनः एक बार जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलम्ब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
रिपोर्ट-महेन्द्र