संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरन पाल सिंह ने शनिवार को देर शाम सरायमीर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। आकस्मिक निरीक्षण के नाम पर कुछ पुलिसकर्मी बेचैन नजर आए। क्षेत्राधिकारी ने सरायमीर थाना परिसर, हवालात, कार्यालय, बैरक, मेस का भी जायजा लिया।
थाने में खड़ी लावारिस गाड़ियों के बारे में थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पांडेय को दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, फ्लाईशीट, एससी एसटी रजिस्टर, ऑर्डर बुक, ड्यूटी रजिस्टर, जन सुनवाई रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों की चेकिंग गहनता पूर्वक किया। संबंधित को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने जन सुनवाई रजिस्टर का बड़े ही बारीकियों के साथ जांच किया। जिन-जिन फरियादियों का रजिस्टर में निस्तारण कर दिया गया था, उनके यहां बारी-बारी से फ़ोन कर बातचीत कर संतुष्ट हुए। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देशित किया की थाने पर आए फरियादियों की शत प्रतिशत सुनवाई की जाय। इस अवसर पर बनवारी लाल यादव, सुरेन्द्र पाठक, नवीन निश्चल पांडेय, अखिलेश यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव