आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र से आठ जुलाई को लापता हुईं चार युवतियों को पुलिस ने भंवरनाथ मंदिर के पास से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
रौनापार थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी योगेंद्र साहनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि मंगलवार को उनकी बेटी 20 वर्षीय अंतिमा गांव की 20 वर्षीय करिश्मा पुत्री सत्यप्रकाश, 19 वर्षीय रंगोली पुत्री स्व. टुघुर और 16 वर्षीय आंचल पुत्री अमरजीत के साथ मंगलवार की सुबह घर से जमुवारी स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करने गई थी। देर शाम तक सभी घर नहीं पंहुची और फोन भी बंद आ रहे थे। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए बुधवार को थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस की तीन टीमें जांच में जुटी थी। शनिवार को पुलिस ने चारों युवतियों को भवरनाथ मंदिर के पास से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी अनुपम जायसवाल ने बताया कि लड़कियां भागकर पहले बनारस गई वहां से ट्रेन से लखनऊ गईं। वहां से यह लोग अयोध्या पहुंचीं और फिर भंवरनाथ पहुंचीं।
रिपोर्ट-सुबास लाल