शो-पीस बना रोडवेज का यात्री प्रतीक्षालय

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत फूलपुर में लखनऊ बलिया मार्ग पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के स्टाप की कोई स्थाई ब्यवस्था नहीं थी। रोडवेज बस फूलपुर बस स्टाप पर आगे पीछे वाहन रोककर सवारी उतारकर चली जाती थी। फूलपुर से बस में चढ़ने वाले आगे पीछे दौड़कर बस पकड़ते थे। क्षेत्र वासियों की शिकायत पर विधान परिषद सदस्य राम आसरे बिस्वकर्मा ने प्रयास कर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा नागाबाबा सरोवर पोखरे के बगल में यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण करा दिया। एकाध वर्ष इस यात्री प्रतीक्षालय पर परिवहन निगम की आने-जाने वाली बसों का स्टॉप होता रहा। यात्री भी गंतब्य तक आने जाने लगे। परन्तु समय के साथ ब्यवस्था बदलने लगी। अब इस यात्री प्रतीक्षालय में टेम्पो चालक कब्जा किये रहते हैं बस भी अपनी पुरानी ब्यवस्था के साथ आगे पीछे रोककर सवारी उतारने चढ़ाने लगी। सब मिलाकर यात्री प्रतीक्षालय शो-पीस बनकर रह गया। क्षेत्रवासी अध्यापक चन्द्रभान, बृजभान, रूपचंद, श्रीचंद, चन्दन गुप्ता, पवन विन्द, विशाल सोनकर, परमहंस गोड़ आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए परिवहन निगम की बसों को यात्री प्रतीक्षालय पर रुकने ओर यात्रियों की यात्रा समुचित स्थान तक सकुशल करवाने की मांग की है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *