पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरकार द्वारा स्कूल चलों अभियान चलाया जा रहा है वहीं जायसवाल महिला समिति ने बच्चों को स्कूल जाने व पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के उदेश्य से शनि देव मंदिर गौरी शंकर घाट पर पेंसिल रबर टॉफी और कॉपी का वितरण बच्चों में किया गया। समिति की महिलाओं ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा क्षेत्र है जिसे ग्रहण कर व्यक्ति अच्छा से अच्छा मुकाम हासिल कर सकता है। शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करना ही संस्था का उदेश्य है। इस मौके पर कुसुम जायसवाल, नीतू जायसवाल, सरिता जायसवाल, शिया जायसवाल, पूनम जायसवाल, सुनीता जायसवाल, गीता जायसवाल, श्वेता जायसवाल, उर्मिला जायसवाल, नंदिता जायसवाल, लल्ली जायसवाल, किरण जायसवाल, अर्चना जायसवाल, रागिनी जायसवाल, रीना जायसवाल, रेखा जायसवाल आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-बबलू राय