नदी जीवन दायिनी है, इसे संरक्षित करना सबकी जिम्मेदारी: डीएम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को चंद्रमा ऋषि आश्रम पर स्थित धार्मिक, पौराणिक एवं ऐतिहासिक नदी तमसा एवं सिलनी नदी के संगम के पानी की गुणवत्ता एवं साफ सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने डीसी मनरेगा को मनरेगा के अंतर्गत नदी की गाद, कूड़ा-कचरा एवं आने वाले पर्यटकों द्वारा प्रयोग कर फेंके गए प्लास्टिक एवं अन्य सामानों को प्रापर तरीके से निरंतर सफाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि नदी के किनारे एवं थोड़ी-थोड़ी दूर पर डस्टबिन रखवाना सुनिश्चित करें। नदी को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखने हेतु जगह-जगह बोर्ड भी लगाए जायं। सीसी टीवी कैमरा भी लगाया जाए, जिससे की निगरानी की जा सके। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की जानकारी हेतु एक चेतावनी बोर्ड भी बनवायें, जिसमें लिखें कि आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं, पकड़े जाने पर नगर पालिका एक्ट के विभिन्न अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी तथा जुर्माना भी वसूला जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि नदी जिस-जिस ग्राम से होकर गुजरती है, वहां के लोगों को नदी का संरक्षण एवं साफ सुथरा रखने हेतु जन जागरण अभियान भी चलाएं। उन्हें बताया जाए की नदी जीवन दायिनी है, इसे संरक्षित करना एवं साफ सुथरा, स्वच्छ बनाए रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर जहां तक बढ़ता है, उसके दो मीटर ऊपर अर्जुन, आम, जामुन, टीक आदि का पौधरोपण भी किया जाए।
जिलाधिकारी ने पूरे आश्रम परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री शेड, मेडिटेशन, हवन पूजन सामग्री, किचन आदि भी बनाए जाने की कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर के किनारे सुरक्षा के दृष्टिगत चहारदीवारी एवं बांस के पेड़ों को चारों तरफ बैरिकेट करें। निरीक्षण के दौरान सीडीओ परीक्षित खटाना, डीसी मनरेगा रामउदरेज यादव, बीडीओ आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *