निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के लोगों ने सभासद के साथ सड़क और नाली की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी निजामाबाद को ज्ञापन दिया।
सभासद कुलदीप कौर ने बताया कि वार्ड नम्बर दो तिग्गीपुर मुहल्ले में सड़क टूट गई है और नालियां जाम पड़ी हुई हैं। जो एक साल पहले बनी थी वह टूटकर गिर गई है जिसके कारण रास्ते में गंदा नाली का पानी हमेशा बहता रहता है। लोगों को अपने घर आने जाने में काफी दिक्कत होती है। सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं और बच्चों को होती है। शुक्रवार को वार्ड नंबर एक की सभासद कुलदीप कौर और उनके पति समाज सेवी अरुण के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने ईओ और चेयरमैन निजामाबाद के खिलाफ नारेबाजी किया। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सभासद कुलदीप कौर ने बताया कि नगर पंचायत निजामाबाद में केवल कागजों पर काम दिखा कर सरकारी पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है। जबकि धरातल पर कोई भी कार्य नहीं किया गया है जिसके कारण पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में दुर्व्यवस्था बनी हुई है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र