आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ परिसर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर देर शाम विश्वविद्यालय व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में लगभग 12,535 पौधों का रोपण किया गया। कुलपति प्रो.संजीव कुमार ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण दिवस का विधिवत आगाज किया।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया व शिक्षक भर्ती साक्षात्कार की व्यस्तता के बावजूद पर्यावरण दिवस कार्यक्रम पूर्ण मनोयोग से मनाया गया। विश्वविद्यालय कर्मियों के साथ तालमेल बैठाकर वन-विभाग के कर्मचारी सुबह से ही पौध लगाने के स्थान को चिन्हित कर रहे थे। वन विभाग के अधिकारियों ने सर्वप्रथम कुलपति की आगवानी की ततपश्चात वन विभाग के अधिकारियों के निर्देशन में कुलपति प्रो. संजीव कुमार, वित्त अधिकारी, उप कुलसचिव केश लाल, सहायक कुल सचिव डॉ.महेश श्रीवास्तव, डॉ.सियाराम शुक्ला, डॉ. प्रवेश कुमार सिंह, डॉ. जयप्रकाश यादव आदि के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से वन विभाग के कर्मियों द्वारा पौधरोपण में सहयोग प्रदान किया।
अंत में कुलपति व कुलसचिव ने विश्वविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी छात्र-छात्राओं एवं वन विभाग के सभी कर्मियों तथा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पौधरोपण कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार