लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील परिसर में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जमानत कराकर बाहर निकल रहे युवकों पर विपक्षी ने हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि दूसरा भी घायल हो गया।
घटना बरदह थाना क्षेत्र के सरावा गांव से जुड़ी है, जहां ट्यूबवेल को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों कृसफर सिंह 40 वर्ष, प्रीत सिंह 36 वर्ष पुत्रगण स्व. रामबचन सिंह तथा संजय सिंह को शांतिभंग की धारा 151 में चालान कर तहसील भेजा था। उपजिलाधिकारी भूपाल सिंह ने सभी को जमानत पर रिहा कर दिया। घायल शिवम सिंह 34 वर्ष पुत्र स्व. रामबचन सिंह ने बताया कि वह अपने भाइयों की जमानत कराकर तहसील से बाहर निकल रहे थे, तभी गेट के पास संजय सिंह ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। हमले में शिवम सिंह को सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि प्रीत सिंह भी घायल हुए। सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को पुनः धारा 151 में चालान कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की जमानत देर रात हुई।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद