आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नगर के राजघाट पर जिला योजना समिति के सदस्य व सभासद मोहम्मद अफजल द्वारा बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों द्वारा मां की स्मृति में आंवला, आम, पीपल, नीम, जामुन, आदि पौधारोपण किया गया। साथ ही पौधों को सुरक्षित रखने के लिए ट्री गार्ड भी लगाया गया व पौधे के संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।
सभासद मोहम्मद अफजल ने कहा कि ’एक पेड़ मां के नाम’ के जरिये हम अपनी जननी और अपनी धरती मां को संरक्षित करने का काम कर रहे है। धरा के लिए पेड़ आवश्यक है, अपने द्वारा रोपे गये पेड़ को हम जब अपने ही जननी के सम्मान में रोपेंगे तो निश्चित ही हम उसके बड़े होने तक उसे संरक्षित करने का भी काम करेंगे और सुनहरी स्मृतियों का संयोजन करेंगे। निश्चित ही यह अभियान प्राकृतिक संरचना के सुधार में मील का पत्थर साबित होगा। पौधारोपण जिला योजना समिति के सदस्य व सभासद मोहम्मद अफजल द्वारा अपनी मां स्व. वाजिदा बेगम व समाजसेवी अमित वर्मा की मां स्व.पूनम देवी की स्मृति को समर्पित रहा। कोडर अजमतपुर के प्रधान सुनील मौर्य ने भी सभी से पौधारोपण कर उसे संरक्षित करने की अपील की।
इस अवसर पर विकास जायसवाल, मनीष, कृष्णा, अनूप वर्मा, नीलू मौर्या, शिवाकांत, अतुल मौर्या, गौरव वर्मा, देवेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार