मजदूरों, किसानों को मिले सामाजिक सुरक्षा की गारंटी: मखडू

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर आजमगढ़ इकाई द्वारा कलेक्ट्रेट भवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। 19 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष खरपत्तू राजभर के नेतृत्व में डीएम कार्यालय के पास नारेबाजी करते हुए आवाज उठाई।
उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष खरपत्तू राजभर ने कहा कि मजदूरो के हितों का सरकारें ख्याल नहीं रख रही जिससे श्रमिकों का उत्पीड़न हो रहा है। हमारी मांग है कि उप्र में तत्काल न्यूनतम वेतन समिति का गठन किया जाए, सभी प्रकार के कार्याे में कार्यरत मजदूरों का न्यूनतम वेतन 26 हजार प्रतिमाह किया जाए। चारों श्रम संहिताओं को श्रमिक हितों को ध्यान में रखते हुए अविलम्ब रद किया जाय। श्रम कानूनों को ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ लागू किया जाए। सभी को स्थायी रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, संविदा नीति पर तत्काल रोक लगाया जाय। पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाय। साथ ही खेत मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित हो।
जिलाध्यक्ष मखडू राजभर व जिलामंत्री दुर्बली राम ने कहा कि हमारी मांगों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली के निजीकरण पर शीध्रातिशीघ्र रोक लगाई जाय। स्कीम वर्कर्स को स्थायी कर्मचारी का दर्जा किया जाए उनको 26 हजार वेतन व 10 हजार मासिक पेंशन दिया जाए। सभी खेत मजदूरों को 55 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद 10 हजार रूपये मासिक पेंशन की व्यवस्था की जाए। साथ ही सभी खेत मजदूरों को सात सौ रूपये प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी व साल में 200 दिन काम की गारंटी सुनिश्चित किया जाय। किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने धरने को अपना समर्थन देते हुए सरकार का धेराव किया।
प्रदर्शन करने वालों में कामरेड हादिम अली, रामाज्ञा यादव, राज नरायन, रामनेत यादव, शहनवाज बेग, अशोक राय, रामदरश, तेजबहादुर, गंगादीन, चंद्रमोहन यादव, आमिर आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *