विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम के प्रथम चरण का हुआ शुभारम्भ

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अब्दुल अजीज द्वारा विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम के प्रथम चरण का शुभारम्भ नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दलसिंगार पर किया गया। यह अभियान 9 जुलाई से प्रारम्भ होकर 9 अगस्त तक सत्रों पर आयोजित होगा। अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए की खुराक से आच्छादित किया जायेगा। यह कार्यक्रम छः माह के अन्तराल पर वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है। विटामिन ए की कमी के दुष्परिणाम रतौंधी, अन्धापन रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी तथा कुपोषण एवं मृत्युदर में बढ़ोत्तरी है। विटामिन ए की कमी को दूर करने के लिए यह अभियान आयोजित किया जाता है। विटामिन ए प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर निःशुल्क उपलब्ध है। इस मौके पर यूनिसेफ के जनपद प्रतिनिध गुफरान अहमद वारसी, डा. आशीष सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दलसिंगार, डा. मानवेन्द्र, मुकेश कुमार मौर्या, हरिलाल यादव, प्रशान्त सोनकर अर्बन हेल्थ कोआडिनेटर तथा एनएनएम और आशा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *