आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आगामी 9 जुलाई को विकासखंड सठियांव के ग्राम पंचायत केरमा में मुख्यमंत्री द्वारा वृहद पौधरोपण एवं जनसभा को संबोधित किया जाना है। उपरोक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा की जा रही तैयारियों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के साथ जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने पौधारोपण स्थल, पंडाल, मंच, सांस्कृतिक मंच, हेलीपैड आदि का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को समय से समस्त तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर आने एवं जाने वाले मार्गों का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि वाहनों को प्रत्येक दशा में निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग कराया जाए। वाहन आने वाले मार्गों पर 100-100 मीटर पर पुलिस तैनात किया जाए। उन्होने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडर पास में आवश्यकता अनुसार जगह-जगह प्रमुख स्थानों पर वाहनों/जन सामान्य के लिए साइनेज लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने पौधरोपण के लिए पर्याप्त गड्ढे खुदवाने एवं पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिया कि जनसभा में आने वाले जन सामान्य के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी करायी जाय।
रिपोर्ट-सुबास लाल