विश्वविद्यालय में प्रवेश पाकर खिले नवांकुरों के चेहरे

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में सोमवार को उत्सव का माहौल दिखा। एक तरफ स्नातक प्रथम वर्ष की काउंसलिंग व प्रवेश प्रक्रिया का प्रथम दिन होने के कारण छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों एवं सहयोगियों के साथ क्या विषय लें क्या विषय ना लें पर मशक्कत करते दिखे, वहीं दूसरी तरफ भारी संख्या में हिंदी विषय पर प्रशासनिक भवन में प्राध्यापक की नियुक्ति हेतु साक्षात्कार होने के कारण परिसर में भारी गहमा-गहमी दिखी। काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं ने सहभाग कर प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण किया। नवांकुरों के वह क्षण किसी सुखद आश्चर्य से कम न था जब विश्वविद्यालय के मुखिया प्रो. संजीव कुमार स्वयं अपने हाथों से उन्हें प्रवेश रसीद देकर भविष्य की शुभकामनाएं दी।
एक अनौपचारिक वार्ता में विश्वविद्यालय मंे प्रवेश पा चुकी छात्रा अंशिका ने कहा कि हमें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि आज पहले ही दिन विश्वविद्यालय के कुलपति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। कुलपति ने पूरे मनोयोग से हम सभी को पठन-पाठन हेतु प्रेरित किया।
सहायक कुल सचिव डॉ. महेश श्रीवास्तव एवं संयोजक डॉ. सियाराम शुक्ला प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से चले यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करते दिखे। शैक्षणिक भवन प्रथम में सामान्य वर्ग के स्नातक कला के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया एवं काउंसलिंग पूर्व निर्धारित समय से प्रारंभ हुई तथा शैक्षणिक भवन दो में स्नातक वाणिज्य के छात्रों की काउंसलिंग व प्रवेश प्रक्रिया नियमानुसार आरंभ हुई। नवांकुरों के विशेष अनुरोध पर कुलपति ने उनके साथ फोटोग्राफी भी कराई तो छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, पहले ही दिन अपने मुखिया का सानिध्य पाकर वे गदगद दिखे।
कुल सचिव विशेश्वर प्रसाद अपनी टीम के साथ छात्र-छात्राओं की सुविधाओं पर पैनी नजर बनाए हुए थे। काउंसलिंग प्रक्रिया में डॉ. शिवेंद्र, डॉ. परमानंद, सौरभ डॉ.योगेश, डॉ.सपना, डॉ.संतोष, धीरज, संजय एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के साथ-साथ कुलपति के निजी सहायक विपिन शर्मा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *