संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थानांतर्गत पुरंदरपुर गांव में ग्राम प्रधान निधि से लगभग 40 मीटर सार्वजनिक रास्ते पर लगे ईंट को दबंगों ने रास्ते से उखाड़ कर फेंक दिया जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को दिया ग्राम। प्रधान श्रीकांत राय ने सरायमीर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। इस संबंध में थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि रास्ते पर लर्गे इंट को उखाड़ देने की सूचना प्राप्त हुई है। इस संबंध में अभी तक ग्राम प्रधान व ब्लॉक कर्मचारियों की तरफ से तहरीर नहीं मिल पाई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा लिखकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-राहुल यादव