लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव क्षेत्र के मेहनाजपुर रोड पर स्थित बघरवां उर्फ मोलनापुर गांव में अंडर पास के निकट ग्रामीणों ने मिसाल पेश की है। हादसों की बढ़ती घटनाओं से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने सावधान! आगे अंधा मोड़ है, कृपया धीरे चलें का चेतावनी बोर्ड स्वयं लगाकर सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी जागरूकता और ज़िम्मेदारी दर्शाई है।
इस अंधे मोड़ पर बार-बार हो रही दुर्घटनाएं जिससे अब तक कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं। रविवार को एक बार फिर एक युवती इस मोड़ पर सड़क हादसे की शिकार हुई, जिससे चिंतित ग्रामीणों ने तुरंत चेतावनी बोर्ड लगाने का निर्णय लिया।
इस सराहनीय कार्य में बीरबल चौहान, माल बाबू चौहान, त्रिभुवन चौहान, चंद्रेश चौहान, जसवंत चौहान और अभिषेक चौहान जैसे युवाओं की सक्रिय भूमिका रही। उनका कहना है कि अगर विभाग समय रहते कार्रवाई नहीं करता, तो हमें अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं कदम उठाना होगा।
ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से यह मोड़ दुर्घटनाओं का गढ़ बना हुआ है, लेकिन न तो कोई सांकेतिक बोर्ड लगाया गया और न ही मोड़ को सुरक्षित बनाने की दिशा में कोई ठोस प्रयास किए गए। बार-बार शिकायतों और दुर्घटनाओं के बावजूद संबंधित विभाग की निष्क्रियता ने लोगों को आत्मनिर्भर बनने पर मजबूर किया। इस पहल की स्थानीय स्तर पर जमकर सराहना हो रही है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अब शायद प्रशासन भी जागेगा और इस खतरनाक मोड़ पर स्थायी समाधान की दिशा में कोई कार्य करेगा। ग्रामीणों ने कहा कि जहां एक ओर सरकारें सड़क सुरक्षा को लेकर योजनाएं बनाती हैं, वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत यह है कि ग्रामीण आज भी अपनी सुरक्षा खुद तय करने को मजबूर हो रहे हैं। मोलनापुर की यह पहल बाकी क्षेत्रों के लिए एक उदाहरण है कि बदलाव की शुरुआत हमें ही करनी होगी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद