पौधों के बिना जीवन की कल्पना असम्भव-धर्मेन्द्र

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वन महोत्सव सप्ताह के दौरान विकासखण्ड कोयलसा के ग्रामपंचायत कौड़िया में खाकी बाबा मन्दिर परिसर में रविवार को सोशल एक्टिविस्ट धर्मेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान युवाओं ने आम, अमरूद, पीपल, सहजन, चितवन आदि फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण करके धरा को हरा- भरा रखने का संकल्प लिया।
सोशल एक्टिविस्ट धर्मेन्द्र जायसवाल ने कहा कि पेड़- पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इनके बिना जीवन की कल्पना भी असंभव है। पेड़- पौधे जहां हमारे स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी हैं वहीं ये हमारे लिए अनेक प्रकार की औषधियां भी प्रदान करते है इसलिए इनका महत्व हर किसी को समझना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखने में पेड़- पौधों का अहम योगदान होता है। पेड़-पौधे की कमी से ऑक्सीजन की भी कमी होती चली जाएगी जिससे सभी लोगों का जीना भी दूभर हो जाएगा।
उन्होने कहा कि पेड़- पौधे न केवल ऑक्सीजन का ही स्त्रोत हैं बल्कि ये हमारे पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इसके साथ ही ये कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके वातावरण को निरंतर शुद्ध भी करते रहते हैं और इसके साथ ही ग्लोबल वार्मिंग को भी काफी हद तक कम करने में भी मदद करते हैं।
उन्होने कहा कि पेड़- पौधे लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ और सुन्दर बना सकते हैं इसलिए सभी लोग प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगायें और बड़े होने तक उनकी निरंतर देखभाल भी करते रहें। इस अवसर पर लोकेश प्रजापति, संजय वर्मा, अनुराग, विनीत आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *