बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं प्रखर राष्ट्रवादी डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन रविवार को मुन्नी देवी महिला महाविद्यालय गोपालपुर के सभागार में किया गया। इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री दिवाकर सिंह ने डॉ. मुखर्जी को महान राष्ट्रभक्त, प्रखर शिक्षाविद् एवं कुशल संगठनकर्ता बताते हुए उनके विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान देश की एकता व अखंडता का प्रतीक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष दीपक मिश्र ने युवाओं से आह्वान किया कि वे डॉ. मुखर्जी के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें।
इस अवसर पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, रविन्द्र सिंह, अनिल सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, बृजेश सिंह, आशुतोष मिश्र, चन्दू मौर्य आदि कार्यकर्ताओं ने भी डॉ. मुखर्जी के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र