सभी सीएचसी पीएचसी पर जन औषधि केंद्र का संचालन प्रारंभ

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग में चलायी जा रही योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन सेवा औषधि केंद्रों का जनपद के 26सों पीएचसी तथा सीएचसी पर संचालन शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार (द्वितीय) तथा सीएमओ डा.अशोक कुमार द्वारा सरकार की चल रही योजनाओं का बड़े ही तन्मयता के साथ पालन कराया जा रहा है। इसके तहत जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी के परिसरों में 120 स्क्वायर फीट के कमरे में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जिससे अस्पताल में पहुंचे सभी मरीजों को कम रेट में अच्छी दवा मिल सके।
वैसे ज्यादातर तो दवाइयां अस्पतालों में निशुल्क दी जा रही हैं। कुछ ऐसी दवाइयां होती हैं जो अस्पताल को उपलब्ध नहीं होती है उसके लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन कराने में जनपद को प्रथम स्थान मिला है। जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों के डाक्टरों को निर्देशित किया गया है कि जो भी दवा मरीज को लिखी जाए ऐसा प्रयास हो कि अस्पताल से निशुल्क मिले और जो दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। उसे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से ही लेने की सलाह दी जाय। बाहर के मेडिकल स्टोरों से दवा लेने की सलाह न दें। सरकार द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित चल रही योजनाओं के बारे में मरीज और उनके तीमारदार को अवश्य बताएं। किसी भी सरकारी अस्पताल में अगर बाहर की दवा लिखी जाती है तो ऐसे डाक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *